सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)।आम लोग कोरोना से बचने के लिए विभिन्न तरीके अपना रहे है। वहीं,सरकार की ओर से चौथे लाॅकडाउन में कुछ चीजों में छूट दी गयी है। सड़कों पर कई टैक्सी चल रहे है। इस बार सिलीगुड़ी के टैक्सी चालकों को कोरोना से बचने के लिए विशेष पहल करते हुए देखा गया।
आज बागडोगरा हवाई अड्डे पर देखा गया कि टैक्सी चालकों ने खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चालक की सीट को प्लास्टिक से घेर दिया है। इस संबंध में बागडोगरा टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मिलन सरकार ने कहा कि चालकों की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई थी ताकि कोई यात्री उनके संपर्क में न आए।
प्रत्येक चालकों को हैंड सैनिटाइजर दिया गया। साथ ही हर यात्री को टैक्सी में बैठाने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा, चालकों को मास्क व हैंड ग्लव्स लगाना अनिवार्य किए गए हैं।