सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। लंबे समय से टैक्सी गाड़ी के आड़ में जगह-जगह पर मादक पदार्थ की तस्करी का कारोबार कर रहा था। लेकिन इस बार एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पीसी मित्तल बस स्टैंड के अंदर से लाखों रूपये के मादक पदार्थों के साथ डिलीवरी बॉय और रिसीवर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम हजिकुल शेख और एमडी नूर आलम है। हजिकुल शेख मुर्शिदाबाद का और नूर आलम सिलीगुड़ी का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को मुर्शिदाबाद से हजिकुल शेख ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट लेकर सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए पीसी मित्तल बस स्टैंड पहुंचा था। आज शाम को हजिकुल शेख से मादक पदार्थ लेने के लिये एमडी नूर आलम अपनी टैक्सी गाड़ी लेकर आया था। इसकी खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पीसी मित्तल बस स्टैंड के पीछे सुनसान जगह पर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान हजिकुल शेख के बैग से 290 ग्राम ब्राउन शुगर और एक हजार पीस नशीली टेबलेट बरामद किया।बरामद मादक पदार्थों की कीमत 6 लाख रूपये आंकी गई है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
आप को बता दें कि नूर आलम इससे पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। इसके बाद नूर आलम टैक्सी गाड़ी की आड़ में मादक तस्करी कर रहा था। मंगलवार को आरोपियों को पुलिस जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
