सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विवेकानंद भवन में टी एडवाइजरी काउंसिल की दूसरी बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मंत्री मलय घटक, मंत्री बुलुचिक बराइक,राज्य पब्लिक एकाउंट्स कमिटी के चेयरमैन कृष्ण कुमार कल्याणी, राज्यसभा के सांसद शांता छेत्री, जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीत थापा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री बुलुचिक बराइक ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने तीन महीने का लक्ष्य दिया था। लेकिन चायडिरेक्टरेट और राज्य सरकार ने 12 दिनों के भीतर चाय श्रमिकों को आई-कार्ड जारी कर दिया है। पूजा के बाद चाय बागान के श्रमिकों के बच्चों के लिये क्रेच, स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल,एंबुलेंस और पेयजल का कार्य शुरू होगा। दो महीने के अंदर सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।
जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीत थापा ने कहा कि मॉडल चाय बागान में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। पहाड़ के चाय बागानों में 13 क्रेच बनाए जाएंगे।