सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक स्कूल से शिक्षक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गया। मृतक शिक्षक का नाम सौरभ कुमार राय (32) है। वह आशीघर चौकी अंतर्गत बादुरबागान के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार राय सिलीगुड़ी संलग्न फाराबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके में स्थित फाराबाड़ी स्पेशल कैडर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे। वह हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह वे स्कूल गए थे, उसके बाद घर नहीं लौटे। जिसके बाद शिक्षक के परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश और फोन कर खोजबीन शुरू किया।
परिवार के तरफ से स्कूल से भी संपर्क भी किया गया। जिस पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि स्कूल में कोई नहीं है। इसके बाद परिवार सदस्य लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए आशीघर चौकी गए। वहां से उन्हें आमबाड़ी चौकी जाने को कहा गया। इस बीच जब पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल को ट्रैक किया तो पता चला कि उसका लोकेशन नेपाल सीमा के पास मेची नदी और पानीटंकी संलग्न इलाके में है।
घटना के कुछ घंटे बाद स्कूल की तरफ से फोन कर शिक्षक के परिवार को बताया गया कि स्कूल के एक कमरे में अंधेरा है। खबर मिलने पर जब शिक्षक के परिवार का सदस्य स्कूल पहुंचा तो देखा लोगों की भीड़ है। बाद में स्कूल के उस कमरे से शिक्षक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया।
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की हत्या की गयी है। यहां तक की परिवार का आरोप है कि स्कूल पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार पर हमला भी किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में स्कूल प्रशासन का कहना है कि शिक्षिका के परिवार की ओर से की गई शिकायत पूरी तरह झूठी है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।