सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं.)। रांगापानी के शिमुलतला गांव में वनकर्मियों के हाथों एक तेंदुए की मौत हो गयी है। इस घटना के विरोध में आज विभिन्न पशु प्रेमी संगठन सड़कों पर उतरे है।
आज दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट लीगल एड फोरम, एसएनएपी और एइ प्रजन्म संगठन की ओर से सिलिगुड़ी में मुख्य डाकघर के पास गांधी मूर्ति के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया गया। मोमबत्ती जलाकर यह मौन प्रदर्शन किया गया।
संगठनों की ओर से इस घटना के लिए वन विभाग को दोषी ठहराया गया। उन्होंने घटना में रेंज अधिकारी पर भी उंगलियां उठाईं।उन्होंने कहा कि वे लोग तेंदुए की हत्या के मामले में थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है। वे लोग इस घटना में रेंज अधिकारी को सजा देने की मांग की है।