सिलीगुड़ी,13 जून (नि.सं.)। माटीगाड़ा पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने साउथ मोड़ इलाके में ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने सुल्तान इस्लाम, मकसूद उल हक और मनोज विश्वास को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने 275 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, दूसरे मामले में परिवहन नगर इलाके से डकैत गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अकबर इस्लाम, आशीष थापा, बहादुर राय, अख्तारूल और मुन्ना साह है। बदमाशों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किये है।
जबकि तीसरे मामले में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम रमेश छेत्री और प्रशांत तमांग है। रमेश छेत्री को माथाभंगा पुल इलाके स्थित एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है जबकि प्रशांत तामांग को बिधनपल्ली उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।