तीनबत्ती मोड़ पर बस स्टैंड के उद्घाटन से पहले उठ रहे सवाल, क्या वहां से चलेगी लोकल बसें

सिलीगुड़ी,18 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नये बस स्टैंड के उद्घाटन से पहले अड़चन आ गई है। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वहां से निजी लोकल बसें चलेंगी? यह सच है कि तीनबत्ती में नया बस स्टैंड बन रहा है। लेकिन बस मालिक वहां से बसें चलाने को तैयार नहीं हैं। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ पर नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है। एनबीएसटीसी की जमीन पर नगर निगम द्वारा बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है।


नगर निगम इसे अक्टूबर में चालू करने की सोच रहा है। यह निर्णय लिया गया है कि निजी लोकल बसें वहां से चलेंगी। मूल रूप से कोर्टमोड़ बस स्टैंड को वहां स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा एनबीएसटीसी की भी कुछ बसें वहां से चलेंगी। लेकिन बसों को कोर्टमोड़ के बजाय तीनबत्ती मोड़ से चलाया जायेगा यह जानने के बाद बस मालिक थोड़े नाखुश हैं। शिव मंदिर, बागडोगरा, विधाननगर, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी, पानीटंकी के लिए बसें कोर्टमोड़ से चल रही हैं। बस मालिकों के अनुसार यदि तीनबत्ती मोड़ पर बस स्टैंड ले जाया जाता है तो बहुत से लोग बस के लिए वहां नहीं जाएंगे।

जिससे बस यात्रियों की संख्या में कमी आएगी। इस संबंध में नॉर्थ बंगाल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी के सचिव प्रणब कहा कि अभी कोर्ट मोड़ से 70-80 बसें चलती हैं। 2004 के बाद से नई बसें शुरू नहीं हुई हैं। टोटो और ऑटो के कारण जाम लगता है। अगर बस स्टैंड हटा दिया गया तो यात्रियों को वहां पहुंचने के लिए टोटो और ऑटो किराये पर लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मामले को कोर्ट में भी ले जाया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *