सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं व नगर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंचे है। आज सुबह वह एनजेपी स्टेशन पर उतरे और वहां से कूचबिहार के लिये रवाना हुए।
एनजेपी स्टेशन पर उतरने के बाद दिलीप घोष ने विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की। मुकुल राय के हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनीतिक खेमों में भाजपा के कुछ और विधायकों के तृणमूल में जाने की अफवाह फैल गई है।
इस संबंध में दिलीप घोष ने कहा जिन्होंने जाना था वह चले गये है। पार्टी का बोझ कम हो गया है। कचरा जितनी जल्दी साफ हो जाए उतना अच्छा है। वहीं, कोलकाता में नकली वैक्सीन मामले में पुलिस ने देबांजन देव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उस संदर्भ में दिलीप घोष ने कहा कि पीठ को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर कोई पकड़ा जाता है तो जांच आयोग, एसआईटी का गठन कर जांच पूरी की जा रही है। इधर, भाजपा के कुछ सांसदों और विधायकों ने अलग राज्य की मांग को लेकर आवाज उठाई है। दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा बंटवारे के पक्ष में नहीं है।