डुआर्स, 15 सितंबर (नि.सं.)। तीन महीने तक बंद रहने के बाद कल से जलदापाड़ा जंगल पर्यटकों के लिए खुल रहा है। वहीं,पर्यटन व्यवसायी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। जलदापाड़ा डुआर्स के पर्यटन स्थलों में से एक है।
इस साल जलदापाड़ा में हाथी सफारी में हाथियों की संख्या बढ़ रही है। हाथी सफारी जलदापाड़ा का मुख्य आकर्षण है। हाथी सफारी अब तक हलोंग इलाके से की जाती थी, लेकिन इस साल से जलदापाड़ा के शालकुमार से भी हाथी सफारी शुरू हो रही है।
जलदापाड़ा के डीएफओ ने कहा कि सफारी के लिए दो हाथियों को शालकुमार में रखा जाएगा। शालकुमार गेट से हाथी सफारी शुरू होने की खबर से इलाके के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।