सिलीगुड़ी, 14 अगस्त (नि.सं.)। तीन नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड सेंटर की सहयोगिता से किया गया। वहीं,रक्तदान शिविर में तृणमूल कांग्रेस के अलावे आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 30 युनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान एक नंबर टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल साह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी न हो।
इसे लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा कांग्रेस को बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए कही है। इसी के मद्देनजर आज तीन नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।