तीन साल के बच्चे को गोद में लेकर दर-दर भटक रही बेबस मां, खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन ने कसी कमर

जलपाईगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी में बीमार मां के आसपास कोई न होने के कारण 3 वर्षीय बच्चे को अपने कपड़े उतार कर मां के सिर पर पानी की पट्टी करते हुए देखा गया था।यह घटना संवाद माध्यम में खबर प्रकाशित होने के बाद जलपाईगुड़ी जिले सहित पूरे उत्तर बंगाल में हंगामा मच गया। इस घटना ने कई लोगों को हिला कर रख दिया है।


इसके बाद प्रशासन ने कमर कस ली है। घटना की खबर प्रकाशित होते ही जलपाईगुड़ी नगर पालिका द्वारा महिला को नगर पालिका के एक भवन में आश्रय दिया गया है। इस घटना के लिए महिला का पति जिम्मेदार है। जलपाईगुड़ी नगर पालिका उसके पति को ढूंढ कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीमार मां के आसपास कोई न होने के कारण 3 वर्षीय बच्चे ने अपने कपड़े उतार कर मां के सिर पर पानी की पट्टी करने लगा था। बताया गया है कि रेखा सरकार नामक एक महिला बुधवार से अपने 3 साल के बेटे को लेकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के बाहर रात बिता रही थी। कोरोना की वजह से रेखा ने अपनी नौकरानी का काम भी खो दिया है। पति उसे छोड़कर कहीं चला गया है। इस स्थिति में रेखा अपने 3 साल के बच्चे को दो वक्त का खाना भी नहीं खिला पा रही थी।


इस परिस्थिति में रेखा अपने 3 वर्षीय बेटा को लेकर विभिन्न सरकारी प्रतिक्षालयों में रात बिता रही थी। बुधवार को रेखा ने अपने बच्चे को लेकर जलपाईगुड़ी थाने में शरण ली थी। वहीं, लंबे समय से ठीक से भोजन न मिलने के कारण रेखा देवी बीमार पड़ गईं थी। कल उसकी तबियत काफी खराब हो गयी थी। जिसके चलते वह जमीन पर बैठ गई थी। वहीं, अपनी मां को इस तरह जमीन पर बैठा देख मासूम बच्चे ने अपनी कपड़े उतार कर उसे पास के नल से भिगोकर अपनी मां को पानी की पट्टी देने लगा।इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया।

वहीं, संवाद माध्यम में खबर प्रकाशित होने के बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस ने अपनी कमर कस ली। पुलिस कर्मियों ने रेखा देवी और उनके बेटे के लिए भोजन की व्यवस्था की।इस दृश्य को देखकर जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड सदस्य सैकत चटर्जी थाने में पहुंचे।

उन्होंने खुद ही रेखा देवी और उसके बच्चे के रहने की व्यवस्था की। सैकत चटर्जी ने कहा कि रेखा देवी के पति को ढूंढने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom