राजगंज, 21 सितंबर (नि.सं.)। काॅलेज के अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के उद्देश्य से पश्चिमबंग कॉलेज कैजुअल एम्प्लॉयीज समिति ने उत्तरकन्या में एक ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के कॉलेजों के लगभग 200 अस्थायी कर्मचारी फूलबाड़ी में एकत्र हुए। वहां से वे लोग रैली निकाल कर उत्तरकन्या की ओर बढ़ने लगे। हालांकि, पुलिस ने रैली को फूलबाड़ी बाईपास मोड़ पर ही रोक दिया।
बाद में आंदोलनकारियों के पांच प्रतिनिधियों के एक टीम ने जाकर उत्तरकन्या को उक्त ज्ञापन सौंपा।समिति के राज्य कमिटी के अध्यक्ष मेहेबूब इलाही अली ने कहा कि हम विभिन्न सुविधाओं से वंचित हैं। नौकरी को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कई बार राज्य के शिक्षा मंत्री से अपील की, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।
तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के उद्देश्य से उत्तरकन्या में एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में नौकरी स्थिरीकरण, 60 साल के लिए नौकरी सुनिश्चित करने और वेतन संरचना में सुधार करने की मांग की गई है।