कालिम्पोंग,10 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम में आई आपदा को कई दिन बीत चुके हैं। तीस्ता में आई बाढ़ के कारण कलिम्पोंग के तीस्ता बाजार, मल्ली संलग्न इलाकों में कई घर तीस्ता के पानी में बह गए हैं। उस घटना के बाद से जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनीत थापा को प्रभावित इलाकों में रहर कर काम करवाते देखा जा रहा है। सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था कर उन्हें स्कूल भेजा।
प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही वहां के निवासियों से बातचीत भी कर रहे हैं।तीस्ता बाजार इलाके में घरों से जलोढ़ मिट्टी हटाने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही सड़क मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। वह इलाके में रहकर कार्यों को देखने के साथ ही इलाकावासियों से बातचीत भी कर रहे हैं।
राहत शिविर में जाकर पीड़ितों की समस्याएं भी सुनें है। घटना के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों के घर तीस्ता में बह गए हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जाएगा। वह पिछले कुछ दिनों से इलाके के निवासियों से चर्चा कर रहे हैं और जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।