सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती संलग्न तीस्ता बैराज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम कार्तिक सरकार है। वह ज्योतिर्मय कॉलोनी के निवास थे।
बताया गया है कि लंबे समय से वह तीनबत्ती संलग्न तीस्ता बैराज में बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। आज सुबह जब सरकारी कर्मचारी काम पर आए तो उन्होंने देखा कि कार्तिक सरकार का शव फंदे से लटका हुआ है।
इसके बाद इसकी जानकारी एनजेपी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।