गाजोलडोबा, 10 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम में बादल फटने के बाद भारी तबाही देखी जा रही है। वहीं, तीस्ता में आई बाढ़ के कारण गाजोलडोबा के तीस्ता तट इलाके की कई हजार बीघे की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को लगभग लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।पिछले मंगलवार की रात सिक्किम की तीस्ता नदी में आई भयानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। नदी में आए तेज ज्वार, तीस्ता के पानी और मलबे ने गाजोलडोबा संलग्न नाथुआचर इलाके की लगभग कई हजार बीघे की फसल को नष्ट कर दिया है।
नाथुआ चर इलाके के किसानों ने बताया किहमने खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया है। इस बार हमने धान, लौकी, करेला, हरी मिर्च समेत कई फसलों की खेती की थी। कुछ दिन पहले तीस्ता का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पानी मलबे ने सब बर्बाद कर दिया है। धान लगभग पक चुका था। फसल कटने से पहले ही सब कुछ नष्ट हो गया।धान, गोभी, हरी मिर्च, करेला, लौकी, झींगा और अन्य सब्जियों सहित लगभग कई हजार बीघे भूमि की फसलें नष्ट हो गई हैं। अब किसान असमंजस में हैं कि कर्ज कैसे चुकाएं।