राजगंज, 9 जून (नि.सं.)। डंपर अनियंत्रित होकर तीस्ता कैनाल में गिरा गया। घटना रविवार सुबह आमबाड़ी-गाजलडोबा तीस्ता कैनाल मिलनपल्ली संलग्न इलाके की है। घटना में चालक और सहचालक बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह एक डंपर आमबाड़ी से गाजलडोबा की ओर जा रहा था। तभी डंपर अनियंत्रित होकर तीस्ता कैनाल में गिर गया। घटना के बाद किसी तरह चालक और सहचालक डंपर से निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। इधर, घटना की खबर मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके की पुलिस पहुंची। बाद में डंपर को तीस्ता कैनाल से बरामद कर थाने ले आई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
अनियंत्रित होकर डंपर तीस्ता कैनाल में गिरा
09
Jun
Jun