राजगंज, 24 सितंबर (नि.सं.)। तीस्ता कैनल में कूदने वाले युवक का आखिरकार 4 दिन बाद आज फूलबाड़ी बैराज से शव कर लिया गया है। परिवार के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की है।
फांसीदेवा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा है। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास के बुराबुड़ी मंदिर इलाके के निवासी अशोक पंडित (31) ने सोमवार शाम को फूलबाड़ी के लक्ष्मीजोत इलाके में तीस्ता कैनल में छलांग लगा दी थी।
इसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने युवक की तलाश शुरू की। 4 दिन बाद आज फूलबाड़ी बैराज से उक्त युवक का शव बरामद किया गया।