फुलबाड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। बनवासी लालटोंग बस्ती के 36 परिवार तीस्ता नदी के कहर से विस्थापित हो गए हैं। आज जलपाईगुड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष कृष्णा राय बर्मन, राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष रूपाल दे सरकार और अन्य ने उस क्षेत्र का दौरा किया।
मालूम हो कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के कारण तीस्ता नदी उफान पर है। तीस्ता के पानी से डाबग्राम-1 नंबर ग्राम पंचायत के तीस्ता तट संलग्न लालटोंग और चमकडांगी गांवों के कई परिवार विस्थापित हो गए हैं। आज विधायक, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के अध्यक्ष और प्रशासन के सदस्यों ने उक्त इलाके का दौरा किया। इस दौरान सभी विस्थापित परिवारों को खाद्य सामग्री सौंपी।
इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि तीस्ता का जलस्तर बढ़ने से लालटोंग बस्ती के घरों में पानी घुस गया है। जिससे परिवार विस्थापित हो गए है। विस्थापित परिवारों ने स्थायी निवास की उन से मांग की है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में अधिकारीयों से बात कर सरकारी व्यवस्था करने की पहल की जाएगी।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
तीस्ता नदी के कहर से लालटोंग बस्ती के 36 परिवार विस्थापित, प्रशासनिक अधिकारीयों ने इलाके का किया दौरा
09
Jul
Jul