सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा के मोहम्मद बॉक्स इलाके में तीस्ता कैनल से एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि स्थानीय निवासी मोहम्मद शाहजहान ने आज सुबह कैनल में मछली पकड़ने के दौरान उक्त शव को देखा।
इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फांसीदेवा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।