सिलीगुड़ी,5 अक्टूबर (नि.सं.)।भले ही तीस्ता का जलस्तर कम हो गया है, लेकिन तीस्ता बाजार इलाके के निवासियों का डर अभी खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि तीस्ता देवग्राम इलाके में एक-एक कर दुकानें और राष्ट्रीय राजमार्ग धीरे-धीरे तीस्ता में समा रहे हैं। जी हां, तीस्ता देवग्राम की वर्तमान स्थिति ऐसे ही है। कई स्थानीय निवासी कई वर्षों से वहां पर दुकान कर अपना परिवार चला रहे हैं।
लेकिन आज सुबह से कई दुकानें धीरे-धीरे तीस्ता के गर्भ में समाती जा रही हैं। कई दुकानें पहले ही ढह चुकी हैं। जो बची हैं वे भी एक-एक करके ढह रही हैं। जिससे अब निवासियों को चिंता सता रही है कि परिवार कैसे चलेगा। इसलिए वे प्रशासन और नेताओं से मदद की मांग कर रहे हैं।