सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। देश में तेजी से बढ़ता कोरोना का आंकड़ा तीसरी लहर को हवा दे रहा है। फिलहाल राज्य सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में पाबंदियां लागू कर दी हैं।
साथ ही बिना मास्क के सड़कों, बाजारों में घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन इस बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव प्रचार को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। जहां चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को रोड शो या पदयात्रा बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं कुछ वार्डों में उन दिशानिर्देशों का पालन किए बिना पदयात्रा निकाला जा रहा है। इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं दी है। लेकिन वास्तव में ऐसा बहुत कम देखने को मिल रहा है।
आरोप है कि कुछ वार्डों में बिना गाइडलाइंस का पालन किए पदयात्रा निकाला जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ प्रत्याशी 5 से अधिक कार्यकर्ता-समर्थकों के साथ लोगों के घर जाकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ में आए कार्यकर्ताओं के मुंह पर मास्क भी नजर नहीं आ रही हैं। इसी लेकर विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि भाजपा और सीपीआईएम कई जगहों पर बिना कोरोना नियमों का पालन किए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, वामफ्रंट के जिला सचिव समन पाठक और भाजपा नेता राजू साहा ने कहा कि तृणमूल के कई उम्मीदवार बिना कोरोना नियमों का पालन किए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी जाएगी।
उधर, तृणमूल जिला चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि अन्य पार्टी के उम्मीदवार भी कोरोना नियमों को ताक पर रख कर प्रचार कर रहे हैं।हालांकि, हर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों और नेताओं को नियमों का पालन कर चुनाव प्रचार करने के लिये कहा गया है।