नक्सलबाड़ी,14 जुलाई(नि.सं.)। कल रात आए आधी तूफान से नक्सलबाड़ी के शांतिनगर में भारी नुकसान हुआ। पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात तेज हवा के साथ एक पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया। अर्चना बर्मन नामक एक महिला पेड़ के नीचे दब गई। बाद में महिला को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल और फिर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।
तूफान के जोर से 25 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए। इससे बिजली के तार टूट गए और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। घटना के तुरंत बाद पूरे मामले की सूचना नक्सलबाड़ी के प्रधान और बीडीओ को दी गई। स्थानीय पंचायत सदस्य साधन चक्रवर्ती ने बताया कि शुरुआत में ग्राम पंचायत पीड़ितों को तिरपाल उपलब्ध कराएगी।