सिलीगुड़ी,20 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में मिले एक लावारिस बैग ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया।आज कार्यालय कर्मियों ने लावारिस बैग को देखा। लेकिन काफी देर तक उस बैग को पड़ा देख इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाने को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी बम निरोधक दस्ते को दी।
घटना की खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर बैग की तलाशी ली। जांच के दौरान बैग में सब्ज़ियों के छिलके बरामद हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में टेलीफोन एक्सचेंज संस्था के सब डिविजनल इंजीनियर अमल राय ने कहा कि यह टेलीफोन केंद्र पूर्वोंत्तर के साथ-साथ उत्तर बंगाल और सिक्किम की संचार व्यवस्था को जोड़ता है।
इतनी महत्वपूर्ण जगह पर लावारिस बैग देखकर हम दहशत मेंं आ गए। बैग देखने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर मामला देखा और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। तलाशी लेने पर उन्हें उस लावारिस बैग से सब्ज़ियों के छिलके मिल गए।