सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)। आईओसी में तेल के टैंकर का टेंडर लेने को लेकर पिछले कुछ दिनों से तृणमूल के अलग-अलग गुटों के बीच संघर्ष शुरू हुआ है। आज एक पत्रकार सम्मेलन में 6 नंबर मंडल के भाजपा नेता जयदीप नंदी ने ऐसे ही कटाक्ष किया है।
आज पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता जयदीप नंदी ने कहा कि मंगलवार को आईओसी परिसर में जो विवाद हुआ था वह तृणमूल कांग्रेस द्वारा इलाके पर कब्जे के लिये किया गया था। वहीं, टेंडर को लेकर तृणमूल के गुटों के बीच संघर्ष शुरू हुआ है।
दूसरी ओर, आईएनटीटीयूसी नेता प्रसेनजीत राय ने कहा कि हमने कोई गुंडागर्दी या कब्जा नहीं किया है।अगर बाहरी लोग हमारी जगह पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं तो हम उन्हें जरूर रोकेंगे।