सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। किरायेदार मकान पर कब्जा कर रहा है। मकान मालिक ने अपना मकान वापस पाने के लिए सिलीगुड़ी में गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गये।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के हाकीमपारा इलाके की रहने वाली युथिका विश्वास का मेडिकल मोड़ के पास ठीकनीकाटा इलाके में एक घर है।
करीब 4-5 साल पहले मुक्ति साहा ने वह मकान किराये पर लिया था। जब एग्रीमेंट के मुताबिक मकान खाली करने को कहा गया तो किरायेदार बार-बार अलग-अलग बहाने बनाने लगा। आरोप है की उनके साथ किरायेदार अभद्र भाषा के साथ मारपीट किया। आरोप है कि जब जिसकी शिकायत मेडिकल चौकी में करने गए तो शिकायत नहीं लिया गया। अंतत: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज करायी गयी। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। मकान मालिक युथिका विश्वास ने कहा, मुक्ति साहा और उनका परिवार पिछले 4-5 साल से किराए पर रह रहा है। शारीरिक बीमारी के कारण उसके बेटे ने किरायेदार से कुछ रूप लिए थे, जो समय पर ब्याज सहित लौटा दिये गये।
फिर उन्होंने घर छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की। इसी तरह 11 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गए, लेकिन फिर भी वह घर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किरायेदार तृणमूल नेता का रिश्तेदार है। युथिका और उनके बेटे ने मांग की कि प्रशासन इस मामले को तुरंत देखे, जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाए और हमारा घर हमें सौंप दिया जाए।
इस संबंध में मुक्ति साहा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।