सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं)। पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बर्दाश्त नहीं कर पाई एक महिला ने खतरनाक कदम उठा लिया। उत्तर शांतिनगर की रहने वाली महिला की गुरुवार सुबह सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है।
परिवार और पड़ोसियों का आरोप है कि मृतक के पति का पड़ोस के एक महिला के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था। उस रिश्ते को न मान पाने पर महिला ने 9 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब से महिला का नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था।गुरुवार सुबह जहां उसकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही परिवार और इलाके के लोग गुस्से में आ गए। पड़ोसी महिला के घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच भी हल्की झड़प देखने को मिली। जब मामला गरमा गया तो आशीघर आउटपोस्ट और भक्तिनगर पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। पुलिस ने पड़ोसी महिला और उनके परिवार को बचाया और उन्हें आशीघर आउटपोस्ट ले गई। इस बीच, पता चला है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उत्तर शांतिनगर लाया जाएगा। इलाके में अशांति रोकने के लिए और पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
