सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास संलग्न पूर्व चयनपाड़ा इलाके में मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर तनाव फैल गया। स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते फिलहाल टावर लगाने का काम रोक दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इलाके में पहले से ही एक मोबाइल टावर मौजूद है। हाल ही में उसी क्षेत्र में एक और नया मोबाइल टावर लगाने की पहल की गई थी। आरोप है कि संबंधित कंपनी ने स्थानीय लोगों को बिना किसी पूर्व सूचना के काम शुरू करने की कोशिश की।
इस मुद्दे को लेकर पिछले करीब तीन महीनों से इलाके में तनाव बना हुआ था। मंगलवार को स्थानीय लोग एकजुट होकर टावर लगाने का काम बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। सूचना मिलने पर आशिघर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की आपत्ति के कारण अंततः टावर लगाने का काम रोक दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले से मौजूद टावर के कारण रेडिएशन का असर पड़ रहा है। यदि एक और टावर लगाया गया तो इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बिना एनओसी के काम शुरू किए जाने पर भी सवाल उठाए है।
