तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड का होगा नवीनीकरण! SMC और NBSTC ने पहल की शुरू

सिलीगुड़ी,11 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड का नवीनीकरण किया जाएगा। सिलीगुड़ी जंक्शन पर स्थित बस स्टैंड से विभिन्न रूटों की बसें चलती है। बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री चढ़ते-उतरते है। तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड वर्तमान में कई समस्याओं का सामना कर रहा है। एनबीएसटीसी और सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों ने इस समस्या के समाधान के लिए पहल शुरू कर दी है। बस स्टैंड पर नए पेवर ब्लॉक बैठाने का काम शुरू हो गया है।
इसके अलावा, बस स्टैंड पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि दो दिन पहले मेयर ने एनबीएसटीसी अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का दौरा किया था।


बताया गया है कि बस स्टैंड को साफ-सुथरा रखने के लिए भी पहल की जा रही है। बस स्टैंड के बगल में स्थित होटलों से कूड़ा-कचरा अंदर रखने को कहा गया है। इसके अलावा रात में बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद रहेगी। आरोप है कि बस स्टैंड परिसर में अक्सर रात के समय असामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं। इसलिए पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के भीतर पुलिस, जिला प्रशासन, एनबीएसटीसी और नगर निगम तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड पर चर्चा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *