सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस की हालत बेहद खराब हो चुकी है। चारों ओर फैली गंदगी, जमा हुआ कचरा और तेज दुर्गंध के कारण पूरा इलाका अस्वस्थ माहौल में तब्दील हो गया है। इस स्थिति को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
इसी बस टर्मिनस से प्रतिदिन उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के लिए भी सरकारी और निजी बसों का संचालन होता है। पहाड़, डुआर्स और उत्तर बंगाल जाने वाले पर्यटकों की भी लगातार आवाजाही बनी रहती है। लेकिन बस टर्मिनल में प्रवेश करते ही यात्रियों और पर्यटकों की नजर सबसे पहले गंदगी और अव्यवस्था पर पड़ती है।
बस टर्मिनस के चारों ओर मौजूद नालों और नालियों में लंबे समय से सड़ा हुआ कचरा जमा है, जिससे जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। केवल बस स्टैंड परिसर ही नहीं, बल्कि इसके प्रवेश और निकास मार्गों पर भी यही बदहाल तस्वीर देखने को मिल रही है।
स्थानीय निवासियों और रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों का आरोप है कि यहां लंबे समय से नियमित रूप से कचरा सफाई नहीं होती और नालों की सफाई का काम भी उपेक्षित है। उत्तर बंगाल के प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले इस महत्वपूर्ण बस टर्मिनल की ऐसी दयनीय हालत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।
