सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। एवरेस्ट दिवस के अवसर पर तेनज़िंग नॉर्गे को मरणोपरांत एक बार फिर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और पर्यावरणविद् स्वयंसेवी संगठन “नेफ” के सदस्य अनिमेष बसु ने ‘भारत रत्न’ देने की मांग उठाई है।
आज एवरेस्ट दिवस है। करीब 71 साल पहले 1953 में शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने एडमंड हिलेरी के साथ एवरेस्ट फतह किया था। हर साल इस दिन को सिलीगुड़ी में एवरेस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। हार बार की तरह अज भी दार्जिलिंग मोड़ पर तेनजिंग नॉर्गे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मेयर गौतम देव और नेफ के सदस्य अनिमेष बसु ने फिर तेनजिंग नोर्गे को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग उठाई। इस मौके पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार समेत विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
एवरेस्ट दिवस पर तेनजिंग नोर्गे को एक बार फिर ‘भारत रत्न’ देने की उठी मांग
29
May
May