सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील का खाद्य सामग्रियां दी जा रही है। तराई तारापद आदर्श विद्यालय में सोमवार से मिड डे मील का खाद्य सामग्रियां देने का कार्य शुरू हो गया है।
पहले दिन पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को 3 किलो चावल और 3 किलो आलू दिए गए थे। वहीं, आज को छठी कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को यह खाद्य सामग्रियां दिया गया है। दोपहर 1 से 4 बजे तक मिड डे मील का खाद्य सामग्रियां दिये गये है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिरंजन भादूरी ने कहा कि अगले दो दिनों में सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को मिड डे मील का खाद्य सामग्रियां दी जायेगी।