सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। मेडिकल छात्रों ने बुधवार को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ‘थ्रेट कल्चर’ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। बुधवार को विरोध के चलते डीन डॉ. संदीप सेनगुप्ता और असिस्टेंट डीन सुदीप्त शील ने इस्तीफा दे दिया।
प्रदर्शनकारी छात्र डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि परीक्षा हॉल में कुछ लोगों की मदद करने और अंक बढ़ाने में डीन का हाथ था। बुधवार सुबह से ही मेडिकल में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। यहां तक कि प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की गयी। छात्रा डॉक्टर को दुष्कर्म की धमकी देने, परीक्षा में अंक बढ़ाने समेत कई आरोपों से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज परिसर में हंगामा मच गया। इसकी लिखित शिकायत भी थाने में की गयी।
इसके बाद पांच सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गयी। शुरुआत में सर्जरी विभाग को छोड़ दिया गया था, लेकिन विरोध के कारण उस विभाग को भी जांच कमिटी में जोड़ दिया गया।वहीं, कल से शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि एक बंडल शिकायतें जमा हुई है। हालांकि, प्राचार्य ने दावा किया कि उन्हें पहले से उनके बारे में कुछ नहीं पता था। इस बीच आज सुबह उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में एक पोस्टर लगाया गया है। दो तृणमूल छात्र नेताओं के नाम एवं तस्वीर के साथ अभिक दे के खिलाफ पोस्टर लगाए गए।