सिलीगुड़ी, 19 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के आंदोलन का आज तीसरे दिन है। बुधवार से वे लोग विभिन्न मांगों के समर्थन में काम करना बंद कर दिया है।बताया गया है कि सफाई कर्मचारी बाघाजतिन पार्क के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वहीं,आज पर्यटन मंत्री गौतम देव ने उनके साथ बैठक करने के लिये अपने कार्यालय में बुलाया है।हालांकि, उत्तरबंग सफाई कर्मचारी समिति के सदस्य मंत्री से मिलना नहीं चाहते है। यदि उन्हें कोई बैठक करनी है तो वे लोग फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे।वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि बाहरी लोगों की मदद से सफाई कर्मचारी इस तरह का काम कर रहे हैं।
सफाई कर्मियोें की मांग हो सकती है, लेकिन कोरोना की स्थिति में सफाई के काम को रोकना निंदनीय है।उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि संभव नहीं है। मार्च से 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि करने की बात है।हालांकि, नगर निगम में नया बोर्ड आता है तो ये मांगें उस बोर्ड के सामने रखी जाएंगी।लेकिन इस तरह से जरूरी परिसेवा बंद करके वे लोग आम लोगों को समस्या में डाल रहे है।