सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। बारिश के मौसम में वाहनों की तेज रफ्तार से सड़क पर दुर्घटना बढ़ जाती है। इसलिए वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस स्पीड विजन रडार लेकर सड़क पर उतर गई है।
जिससे वाहन चालक सिमित स्पीड में वाहन चलाए और दुर्घटनाए न घटे। इसी उद्देश्य के साथ भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए अभियान चला रही है। आज बंगाल सफारी पार्क के पास अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड विजन रडार लगाकर तेज रफ्तार वाहनों का चालान काटा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज करीब 37 वाहनों का चलन चालान गए है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में तेज रफ्तार वाहनों का स्पीड विजन रडार से कटा चालान
03
Jul
Jul