राजगंज, 21 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज के चेयरीखाड़ी में ठाकुर पंचानन बर्मा के 113वें उपनयन दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। आगामी 27 माघ को ठाकुर पंचानन बर्मा का उपनयन दिवस मनाया जाएगा।
राजबंशी क्षत्रिय समाज के 113वें उपनयन दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस एवं कुलगुरु–कुलशिष्य सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया।
उत्तर बंग क्षत्रिय राजबंशी कुलगुरु, कुलशिष्य एवं भक्त समाज सेवा संस्था की जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के तत्वावधान में रविवार को राजगंज के मेहेंदिगछ क्षेत्र में करतोया नदी के तट पर यह तैयारी बैठक संपन्न हुई।
बैठक में तृणमूल कांग्रेस के एससी–ओबीसी जिला अध्यक्ष कृष्ण दास, माटीगाड़ा–नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, कमेटी के अध्यक्ष करुणा कांत अधिकारी, हरदेव अधिकारी, विधान राय सहित उत्तर बंग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई विशिष्ट व्यक्ति और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आगामी 27 माघ को होने वाले कार्यक्रम को सुचारु, अनुशासित एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। धार्मिक अनुष्ठान, अनुशासन व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत तथा समग्र प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर उपस्थित नेताओं ने अपने सुझाव और विचार रखे। अंत में सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
