सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। श्री श्री ठाकुर रामचन्द्र देव के आगमन दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी में सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर बार की तरह श्री श्री रामठाकुर मंदिर कमेटी द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम के माध्यम से रामचन्द्र देव के 165वें आगमन दिवस की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलेगी। बुधवार को जरूरतमंद लोगों को कंबल तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर एनजेपी पुलिस आईसी सोनम लामा, पीसी ओसी शमिक पाल, वार्ड नंबर 32 के पार्षद तापस चटर्जी और अन्य उपस्थित थे।