सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)।ठाकुर रामचंद्रदेव की जयंती के उपलक्ष्य मेें गेटबाजार रामठाकुर मंदिर कमिटी की ओर से आज से सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी के मद्देनजार आज मंदिर परिसर मेें सौकड़ों लोगों मेें वस्त्र वितरित किये गये। साथ ही 50 गरीब व मेधावी विद्यार्थियों में पठन-पाठन के सामग्रियां भी वितरित की गयी।