राजगंज,4 जून (नि.सं.)। थैलेसीमिया से पीड़ित होने के बावजूद पायल चक्रवर्ती ने माध्यममिक परीक्षा में शानदार प्रर्दशन किया है। माध्यमकि परीक्षा में उसे 528 नंबर मिले है। वह साहुडांगीहाट पीके राय हाई स्कूल की छात्रा है। पायल भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती है। उसका सपना है कि परिवार को मदद करने के अलावा वो समाज के लिए भी कुछ करें। लेकिन पायल और उसकी परिवार के सदस्य इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या बीमारी के कारण उसकी यह इच्छा पूरी हो पाएगी।
सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत गोरामोड़ के रहने वाले श्यामल चक्रवर्ती की बेटी पायल है। श्यामल चक्रवर्ती के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। श्यामल राय पेशे से मंदिर के पुजारी हैं। पायल ने कहा कि मैं थैलेसीमिया से पीड़ित हूं। शरीर का खून कम हो जाता है। इसलिए मुझे हर महीने रक्त की जरुरत पड़ती है। हमेशा में बीमार रहती हूं। लेकिन उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी है। उसने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल और ट्यूशन बंद होने से समस्या हुई थी। उसने कहा कि वो भविष्य में अंग्रेजी का शिक्षक बनना चाहती हूं।
पायल की मां प्रतिमा चक्रवर्ती और उनकी दादी गोलापी मुखर्जी ने कहा कि पायल पांच साल की उम्र से थैलेसीमिया से पीड़ित है। कई बार बीमारी के कारण पायल को पढ़ाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बावजूद पायल ने अच्छा परिणाम हासिल किया। जिसके चलते पूरा परिवार बेहद खुश है।