सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं)।किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार.. किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार.. को सार्थक करने के प्रयास में सिलीगुड़ी पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड लगी है। मंगलवार की रात सिलीगुड़ी पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड के सदस्यों ने फुटपाथ पर सोनेवाले जरूरतमंद को कंबल मुहैया कराया।
सिलीगुड़ी पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड के तरफ से बीती रात एयरव्यू (गांधी चौक) पर रास्ते में वैसे लोग जो कि ठंड में चादर या तौलिया ओढ़कर सोए हुए थे, उन्हें कंबल मुहैया कराया। इस दौरान पानीटंंकी ट्रैफिक गार्ड के स्वपन राय, सुदीप एंव ट्रैफिक गार्ड के अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
सिलीगुड़ी पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड के तरफ से बताया गया है कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया है। आने वाले दिनों में और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाएगी।