सिलीगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)। ठंड में सिलीगुड़ी का मादक पदार्थ का बाजार गर्म हो चुका है। एक के बाद एक मादक तस्करी की योजनाएं तैयार की जा रही है, लेकिन सतर्कता और तत्परता की वजह से हर योजना पर पुलिस पानी फेर दे रही है। विगत दो दिनों में भक्ति नगर और प्रधान नगर थाने की पुलिस को एसओजी के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को एसओजी के साथ अभियान चलाकर 1 किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया था। बरामद ब्राउन शुगर 50 लाख रूपये की बताया गया है।
वहीं, इस घटना के 24 घंटे बाद ही एसओजी ने प्रधान नगर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ दो मादक तस्कर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की गई है। आरोपियों के नाम अंतो दास, नूर आलम मोमिन और सफिकुल इस्लाम है। इन तीनों में अंतो दास माटीगाड़ा के पतिरामजोत का निवासी है और बाकी दो मालदा के कालियाचक के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा के कालियाचक से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के लिए दो लोग गुरूवार शाम तीन नंबर वार्ड के महानंदा ब्रिज के नीचे एक स्कूल के पास आये थे। इसकी भनक लगते ही एसओजी ने प्रधान नगर थाने की पुलिस को लेकर अभियान चलाया और दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पैकेट में 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि यह मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने के लिए एक व्यक्ति आ रहा है। जिसके बाद पुलिस मादक तस्कर के साथ रिसीवर को पकड़ने के लिए इंतजार कर रही थी। जैसे ही कुछ समय बाद स्कूटी से व्यक्ति ब्राउन शुगर लेने पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया। आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।