सिलीगुड़ी के विनय मोड़ से युवक का फंदे से झूलता शव बरामद, ससुराल वाले लिए गए हिरासत में 

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी के दक्षिण शांतिनगर के विनय मोड़ इलाके में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी है। घटना से इलाके में  सनसनी फैल गई। इस मामले में मृतक की पत्नी, साले, ससुर और सास को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान संजय दास के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि संजय को इलाके की रहने वाली संपा रॉय से करीब चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ महीने बाद ही अनबन शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर संजय ने अपना घर छोड़ दिया और इलाके में किराए के मकान में रहने लगा। फिर भी लगातार अनबन भी होती रहती थी।कथित तौर पर संजय को उसके ससुराल वाले अक्सर धमकाते और पीटते थे। यह अत्याचार बर्दाश्त न कर पाने पर संजय ने शनिवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। संजय के परिवार का दावा है कि हाल ही में संजय ने अपनी पत्नी संपा रॉय के मोबाइल फोन पर किसी दूसरे आदमी की अश्लील तस्वीरें देखी थी। उसके बाद हंगामा चरम पर पहुंच गया। आत्महत्या से पहले संजय ने एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर का ज़िक्र था। 
घटना के बाद मृतक के परिवार और स्थानीय लोग शनिवार शाम को आशीघर चौकी पर इकट्ठा हुए और दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग की। लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई। उसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, साले, ससुर और सास को हिरासत में ले लिया। आशीघर चौकी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *