फुलबाड़ी, 29 जनवरी (नि.सं.)। फुलबाड़ी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीस्ता कैनाल के लॉकगेट से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। यह घटना गुरुवार को फुलबाड़ी–घोषपुकुर बाईपास संलग्न फुलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के गठमाबाड़ी इलाके की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कैनाल के किनारे से गुजरते समय कुछ ग्रामीणों ने लॉकगेट के पास एक शव को पानी में देखा। इसके बाद तुरंत न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कैनाल से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
