सिलीगुड़ी, 09 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में कोरोना से मौत हुए शिक्षक के परिवार को हर संभव मदद राज्य सरकार करेगी। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह बात कही।
ज्ञात हो कि 6 जुलाई को प्रधाननगर संलग्न इलाके के रहने वाले एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई थी। शिक्षक की मौत से आहत उसकी पत्नी ने अपनी दो बच्चियों के साथ ट्रेन के समाने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। गंभीर रूप से घायल तीनों को पहले एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। बाद में उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। चिकित्सकों के अनुसार अब तीनों की हालत स्थिर है।इस दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख व्यक्त की है।
वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रवीर कुमार देव, अस्पताल सुपर कौशिक समद्दार, अस्पताल के डीन संदीपन दे और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने मृत शिक्षक के परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए हर संभव मदद करने का फैसला लिया है। मंत्री ने कहा कि तीनों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाएगा ताकि तीनों अपने घर वापस लौट सके। आगे उन्होंने कहा कि मृत शिक्षक की पत्नी का कोरोना का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। लेकिन उनके दोनों बच्चों का रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका अच्छे से इलाज चल रहा है।