सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। चिकित्सा करने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) आई 21 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई थी। इधर, घटना के 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके चलते परिवार वालों की चिंता बढ़ते जा रही है।
दूसरी तरफ, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी मेडिकल चौकी की पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। समस्त सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करने के बावजूद किसी भी फुटेज में लापता युवती मेडिकल से बाहर निकलते हुए नहीं दिख रही है। जो पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
युवती मालबजार स्थित क्रांति की रहने वाली है। इस विषय में बड़े भाई अजीरूल ने बताया कि गत 29 तारीख को बहन की पेट की समस्या को लेकर वे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। जहां पर चिकित्सक ने कुछ टेस्ट कराने के लिए कहा था। जिसके बाद सोमवार को अजीरूल अपनी बहन को टेस्ट कराने के लिए मेडिकल पहुंचा था। अस्पताल में उसकी बहन लाइन में खड़ी थी। तभी वो 2 मिनट के लिए टिकट काउंटर पर गया था। लेकिन जब वो वापस आया तो उसकी बहन वहां नहीं थी। इसके बाद पूरे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसने अपनी बहन की तलाश की। लेकिन बहन का कोई पता नहीं लग पाया। इस घटना को लेकर बीते कल मेडिकल चौकी में शिकायत दर्ज करवायी गई। वहीं, जांच में जुटी पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। आगे अजीरूल ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद युवती की बड़ी बहन को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर बताया गया कि उसकी बहन ने शादी कर ली है। फिलहाल, मेडिकल चौकी की पुलिस उक्त अज्ञात नंबर के माध्यम से गुमशुदा युवती की तलाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।