सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एनजेपी थाना के नए आईसी सोनम लामा को बनाया गया है। जबकि एनजेपी थाने के आईसी निर्मल कुमार दास क लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इसका मतलब ये है कि पुलिसकर्मी को उस थाने से हटा दिया गया है, जहां वो ड्यूटी करता था। उसकी ड्यूटी सीधे पुलिस मुख्यालय यानि पुलिस लाइन में लगा दी गई है। वही एनजेपी और बागडोगरा के क्राइम विंग (पीसी) ओसी का तबादला कर दिया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उच्चपदस्त अधिकारीयों ने देर रात एक तालिक जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार ,एनजेपी थाना के ओसी निर्मल कुमार दास को क्लोज और पीसी ओसी गणेश रॉय को बागडोगरा भेजा गया है। जबकि बागडोगरा पीसी ओसी शमिक पॉल को एनजेपी थाना के क्राइम विंग का नया इंचार्ज बनाया गया है। इस मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि एनजेपी पहले आउट पोस्ट थी। इसलिए एसआई रैंक के ऑफिसर थाने का कार्यभार संभाल रहे थे। कुछ साल पहले ही एनजेपी को थाना में परिवर्तित किया गया है। इसलिए निर्मल कुमार दास को क्लोज कर पुलिस लाइन बुलाया गया है और उनकी जगह एनजेपी थाने में एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस ऑफिसर सोनम लामा की पोस्टिंग की गई है।