नक्सलबाड़ी,3 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में पक्षी को मारने के आरोप में नाबालिगों की पिटाई करने का आरोप एक व्यक्ति के खिलाफ उठे है। बुधवार को इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार कल रायपाड़ा के कुछ नाबालिग अटल चाय बागान के सातभाइया डिवीजन में एक मृत पक्षी को उठाकर अपने हाथ में लिया था। उस समय एक स्थानीय चाय श्रमिक ने उन्हें देख लिया।
कथित तौर पर उसने पक्षी को मारने के संदेह में 9 नाबालिगों को रोककर उनकी पिटाई की। शिकायत के बाद आरोपी ने नाबालिगों के परिजनों से संपर्क किया और उनसे रूपए की मांग की। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नाबालिगों को बरामद किया। उनमें से एक को गंभीर हालत में नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी चाय श्रमिक के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घायलों के परिजनों ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस बीच नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।