सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। कल डूबते सूर्य का अर्घ्य दिया जायेगा।
इसी के मद्देनजर जगह-जगह अंतिम तैयारियां चल रही है।
इधर,सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने भी अंतिम समय की तैयारियों का जायजा लेने सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ राणाघाट पहुंचे। इस दौरान मेयर गौतम देव के साथ वार्ड नंबर 32 के पार्षद तापस चटर्जी व अन्य लोग थे।
इस संबंध में मेयर ने कहा कि घाट का काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।
जबकि, वार्ड पार्षद तापस चटर्जी ने कहा कि 2015 से इस घाट पर काम कर रहे हैं। घाट बनाने का काम 26 तारीख से शुरू हो गया था। किसी को असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
मेयर ने सिलीगुड़ी तीनबत्ती मोड़ स्थित छठ घाट का किया निरीक्षण
06
Nov
Nov