बागडोगरा, 28 दिसंबर (नि.सं.)। बागडोगरा में तीन दिवसीय हाथी बंधू मेला की शुरुआत हुई है। यह मेला कर्सियांग फॉरेस्ट डिवीजन की पहल पर तथा स्वयंसेवी संगठन जंबो ग्रुप के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया है।
बागडोगरा वन विभाग रेंज परिसर में आयोजित इस मेले का उद्घाटन डीएफओ ने किया। इस अवसर पर वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। हाथियों के उपद्रव से प्रभावित विभिन्न इलाकों के किसानों ने इस मेले में अपने-अपने स्टॉल लगाए है। मेले के माध्यम से वन विभाग और स्थानीय लोगों के बीच आपसी संवाद स्थापित करने के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही सराहनीय कार्यों के लिए 18 वन कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
कर्सियांग फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ देवेश पांडे ने बताया कि हाथी और मनुष्य के बीच होने वाले संघर्ष को कम करने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा किसानों को धान की खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन और मधुमक्खी पालन के प्रति प्रोत्साहित कर आजीविका के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती आबादी के कारण जंगलों का क्षेत्र घट रहा है, जिससे हाथियों और इंसानों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ती हैं। ऐसे में लोगों के बीच हाथियों के संरक्षण और सह-अस्तित्व को लेकर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। डीएफओ के अनुसार, इस वर्ष अब तक हाथी-मानव संघर्ष में 5 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग आधी है।
