सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के लेकटाउन इलाके में एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। पता चला है कि मंगलवार सुबह दुकान मालिक दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद चोरी की घटना का पता चला। एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे CCTV फुटेज की जांच के बाद पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक ने बताया कि सुबह एक बदमाश दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा। फिर वह दुकान में रखे करीब 40 मोबाइल फोन और कुछ कैश लेकर भाग गया।
