सिलीगुड़ी, 19 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास संलग्न बुराबुरी मंदिर के पास एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक शंकर सेन मंगलवार रात दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वे दुकान खोला तो चोरी का पता चला। चोरों का गिरोह दुकान की टीन काटकर और सीलिंग तोड़कर अंदर घुसा था। जिसके बाद कैश काउंटर से कुछ नकदी और महंगी मशीनों पर अपना हाथ साफ़ कर लिया। अनुमान है कि करीब लाखों रुपये की चोरी हुई है। सूचना मिलने पर आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।दुकान मालिक ने बताया कि चोरों के गिरोह ने सीसीटीवी कैमरे से चोरी के समय का फुटेज डिलीट कर दिया है। ईस्टर्न बाईपास इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत बढ़ रही है। व्यापारियों ने रात में पर्याप्त पुलिस गश्त की मांग की है। आशीघर चौकी की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
